तेरे बादल जुल्फां यार दिय
तेरे तारे अँखां प्यार दिय
चन्न तेरा रंग महबूब द
एह गल्लां जन्नत पार दिय

तेरे बादल जुल्फां यार दिय
तेरे तारे अँखां प्यार दिय
चन्न तेरा रंग महबूब द
एह गल्लां जन्नत पार दिय

ज़मीन वालों का समझ नहीं आन
ज़मीन वालों को समझ नहीं आन
मेरी हीर आसमानी, मेरी हीर आसमान

लिखी हवा पे इश्क कहान
हो लिखी हवा पे इश्क कहान
मेरी हीर आसमानी, मेरी हीर आसमान

तकदीरों से भी पहल
ये बात लिखी होग
रब ने मेरी बात
तेरे ही साथ लिखी होग

हो तकदीरों से पहल
ये बात लिखी होग
रब ने मेरी बात
तेरे ही साथ लिखी होग

ये भी तेह है कि जिस दिन बिछड़ेंग
ये भी तेह है कि जिस दिन बिछड़ेंग
जो पहले ना हुई ऐसी बरसात लिखी होग

रह जानी है यही निशान
हो रह जानी है यही निशान
मेरी हीर आसमानी, मेरी हीर आसमान

ज़मीन वालों का समझ नहीं आन
ज़मीन वालों को समझ नहीं आन
मेरी हीर आसमानी, मेरी हीर आसमान

हीर आसमानी, हीर आसमान

Composição: Kumaar / Vishal-Shekhar