इतनी मोहब्बत मुझसे करे जो ना कोई
तूने वो काम कर दिया हाय
जीना हराम कर दिय

इतनी मोहब्बत मुझसे करे जो ना कोई
तूने वो काम कर दिया हाय
जीना हराम कर दिय

हो इसमें मेरा क्या कसूर
पहली नज़रों में चूर
होके दिल तेरे नाम कर दिया हाय
जीना हराम कर दिय

मैं ना समझू ना जाने कैसे तू मेरा हुआ
मैने दिल ना लगाया फिर क्यूं दिल तेरा हुआ

इश्क़ खुदा ने बनाय
तुझको जहाँ में मुझसे मिलाय
ऐसा महौल बनाय
मेरी ओर तू चला आय

हो इसमें मेरा क्या कसूर
पहली नज़रों में चूर
होके दिल तेरे नाम कर दिया हाय
जीना हराम कर दिय

Composição: Tanishk Bagchi